लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हमले के दौरान कुछ लोग लहूलुहान हो गए इसमें से कई लोगों के सिर फट गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने लाई है। यहां से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उनका मेडिकल परीक्षण चल रहा है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने गुडंबा थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की इस दौरान वहां कुर्सी रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया। बता दें कि ये वही थाना है जो देश के टॉप थ्री थानों में शुमार है और इसके लिए थाना प्रभारी को गृहमंत्री सम्मानित भी कर चुके हैं। कहने को तो इस इलाके में पुलिस के नियंत्रण में अपराध रहता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इसका अंदाजा आप इस घटना से ही लगा सकते हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Post Top Ad
Tuesday, 27 March 2018
गुडंबा इलाके में दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई के सिर फटे दर्जनों घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment