हरदोई 30 मार्च चलती बाइक से सास बहू कूदी दोनों घायल हरदोई पति के साथ बाइक पर सवार होकर मायके से ससुराल जा रही रास्ते में अचानक बाइक के पिछले हिस्से में आग लग गई बाइक से आग की लपटें निकलते देख बाइक पर सवार सास बहू दोनों चलती बाइक से कूद गई इस हादसे में दोनों गंभीर तरीके से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया/ जानकारी के मुताबिक हरपालपुर थाना क्षेत्र के कुंडिया गांव निवासी रमाकांत अपनी ससुराल पिहानी थाना क्षेत्र के बूढ़ा गांव गया हुआ था जहां से वह अपनी पत्नी संगीता 22 और मां सरोजिनी 50 को बाइक से लेकर वापस गांव जा रहा था रास्ते में बाइक के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई जिससे बाइक पर सवार संगीता और सरोजिनी चलती बाइक से कूद गई जिससे वह दोनों लोग बुरी तरीके से घायल हो गई बाइक चला रहा रमाकांत बाइक को छोड़ दिया हादसा देख स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Post Top Ad
Friday, 30 March 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment