गायब हुआ सुशील का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स की एंट्री लिस्ट से | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 30 March 2018

गायब हुआ सुशील का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स की एंट्री लिस्ट से

नई दिल्ली। 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा की सूची से दो बार के ओलिं‍पिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स से हुआ गायब, 4 अप्रैल से गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) में शुरू होने वाले इन खेलों की आधिकारिक सूची में फ्रीस्टाइल कुश्ती के बाकी भार वर्ग में क्वालीफाई करने वाले भारतीय पहलवानों के नाम हैं लेकिन सुशील का नाम नदारद हैं।16 पहलवानों की सूची में सुशील का नाम दो दिन पहले शामिल था लेकिन गुरुवार को उनका नाम वहां से हटा दिया गया। अब इस सूची में सिर्फ 15 पहलवान रह गए है।

हालांकि यह राष्ट्रकुल अधिकारियों की एक चूक भी हो सकती है लेकिन इससे सुशील के खेलने पर संशय जरूर बन गया है। इससे पहले सुशील चोट के चलते एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप से भी हट गए थे।सूत्रों ने बताया कि एशियाई चैंपियनशिप में भी सुशील हट गए थे और प्रवीण राणा को खेलने का मौका मिल था, क्योंकि वहां सुशील के अलावा राणा का अतिरिक्त में नाम दिया गया था। जब इस मामले पर भारतीय पुरुष टीम के सहायक कोच राजीव तोमर से पूछा गया तो उन्होंने बताया सुशील को प्रवेश दो घंटे पहले भी मिल जाएगा।

मुझे इस बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उनका नाम सूची में क्यों नहीं है। उनके वहां खेलने के सभी जरूरी कागजात जैसे वीजा, डब्ल्यूएफआई से अनुमति हमने ले रखी है। वह खेलने जा रहे हैं। अगर उनका नाम नहीं है तो ये दो दिन पहले भी इसे हम जुड़़वा सकते हैं।सुशील के गुरु व ससुर महाबली सतपाल ने बताया कि सूची में कोई गलती हुई होगी। सुशील कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलेंगे और उसके लिए वे जॉर्जिया में तैयारी कर रहे हैं। सुशील कॉमनवेल्थ गेम्स के दो बार के स्वर्ण पदकधारी है। उन्होंने 2010 दिल्ली में 66 किग्रा जबकि 2014 में ग्लास्गो में 74 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad