
बॉल टैम्परिंग के मामले में फंसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहले भी घरेलू सीरीज में गेंद से छेड़छाड़ कर चुके हैं। शुक्रवार को सिडनी के एक अखबार में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों ने 2016 में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच में टेम्परिंग की, इस पर रेफरी ने उन्हें वार्निंग भी दी थी। बता दें कि पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बॉल टेम्परिंग की। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ-वॉर्नर को कप्तान और उपकप्तान के पद छोड़ने पड़े। दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट को सीरीज से बाहर किया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment