निर्धारित तिथि तक गांवों को ओडीएफ बनाना सुनिश्चित करें अधिकारी- डीएम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 29 March 2018

निर्धारित तिथि तक गांवों को ओडीएफ बनाना सुनिश्चित करें अधिकारी- डीएम

– विकासखंड लहरपुर,महोली,मिश्रिख व खैराबाद के खंड विकास अधिकारियों,एडीओ पंचायत व ग्राम विकास व पंचायत अधिकारियों को दिए निर्देश

सीतापुर। जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने गुरूवार को विकास खण्ड लहरपुर, महोली, मिश्रिख व खैराबाद के खण्ड विकास अधिकारियों, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारियों व पंचायत अधिकारी के साथ प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित कराये जा रहे शौचालय (ओडीएफ), प्राथमिक विद्यालयों में बाउन्ड्री वाल व शौचालय की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ करने हेतु निर्धारित तिथि तय कर दी गयी है। इसलिये संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये जा रहे हैं कि वे जनपद में जिस भी ब्लाॅक गांव में जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह लक्ष्य हर दशा में पूर्ण हो जाने चाहिये।

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड के अन्तर्गत जितने भी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम, सांसद आदर्श ग्राम, मुख्यमंत्री समग्र विकास ग्राम, विधायकों, एमएलसी के गांव को सबसे पहले ओडीएफ करें। उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रधान अपनी ग्रामसभा को सबसे पहले ओडीएफ करेगा उसको पुरस्कार दिलवाया जायेगा और जो विकास खण्ड सबसे पहले ओडीएफ होगा उसको भी पुरूस्कार दिलवायेंगे। उन्होंने कहा कि कार्य को गति प्रदान करें, अब धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे भेजी जायेगी प्रधान के खाते में नहीं भेजी जायेगी। क्योंकि प्रधान के पास पैसा जाने से कार्य में विलम्ब होता है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं गांव में जाकर रात्रि रूककर जिस ग्राम अधिका के पास ज्यादा गांव है वे 1 अप्रैल तथा जहां की संख्या कम है वहां 5 अप्रैल तक आवासों को पूर्ण करायेंगे तथा साथ ही गांव को ओडीएफ करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम विकास अधिका/ग्राम पंचायत अधिका को जो तिथि प्रधानमंत्री आवास पूर्ण तथा ओडीएफ होने की दी जा रही हैं। यदि उस तिथि तक उनके आवास/ग्राम ओडीएफ पूर्ण नही हुये उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा वह जिला छोड़ने के लिये भी तैयार रहें।

उन्होंने सभी विकास खण्डों के ग्राम विकास अधिकारियों/ग्राम पंचायत अधिकारियों से पूछा कि उनके कितने आवास अपूर्ण हैं तथा उनका आवंटित गांव कबतक ओडीएफ हो जायेगा की तिथि को भी पंजिका में अंकित कराया जाये। उन्होंने कहा कि जहां भी कोई समस्या आ रही है वहां ग्राम विकास अधिका, विकास खण्ड अधिका तथा उपजिलाधिका को समस्या बतायें वह उसको दूर करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने की अन्तिम तिथि 1 अप्रैल निर्धारित है इस तिथि तक सभी आवासों को पूर्ण करायें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि 1 अप्रैल के बाद कोई भी प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण नहीं रहना चाहिये।

उन्होंने कहा कि जिन ग्राम विकास अधिकारियों/ग्राम पंचायत अधिकारियों की प्रगति ज्यादा धीमी है वह कार्य में तेजी लायें अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा उन्होंने संबंधित उपजिलाधिका को निर्देश दिये कि धारा 151 लागू कर उनका खाता सीज कर दें। उन्होंने कहा कि जो भी प्रधान कार्य में अवरोध उत्पन्न कर रहा है उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिन तिथियों पर आवास व ओडीएफ घोषित होंगे उन्हीं के साथ ही स्कूलों में भी सौन्दर्यीकरण किया जाये।

जिसमें चारों विकास खण्डों के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों की बाउन्ड्री वाल के साथ स्कूल का सौन्दर्यीकरण जिसमें ट्यल्स आदि लगे हों जिसमें अलग-अलग तरह की ट्यल्स गिनती लिखी हो जिससे बच्चा खेल-खेल में कुछ सीखे तथा प्राइम स्कूल में सफदे व ह व जूनियर प्राथमिक स्कूल में सफेद व लाल रंग की दीवारों की पुताई की जाये तथा शौचालय में भी ट्यल्स आदि लगाकर बनाया जाये जिसमें पानी आदि पू व्यवस्था हो ताकि स्कूल खुलनें पर बच्चे साफ-सुथरे स्कूलों में पढ़ें। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा निर्धारित तिथियों के बाद औचक निक्षण किया जायेगा जहां कार्य अपूर्ण पाने पर संबंधित अधिका व कर्मचा जिम्मेदार होगा।

उन्होंने सभी एडीओ पंचायत, खण्ड विकास अधिका व ग्राम पंचायत अधिका को निर्देश दिये कि कार्य पूर्ण होने की जो निर्धारित तिथियां दी गयी है उन कार्यों की एमआइएस फीडिंग कर दी जाये। उन्होंने कहा कि यह चारों ब्लाॅक अबतक के श्रेष्ठ ब्लाॅक रहे हैं इस कारण शतप्रतिशत इज्जत घर (ओडीएफ) व प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कर लिये जाये। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार त्रिपाठी, जिला विकास अधिका विवेक त्रिपाठी, उपजिलाधिका महोली प्रभाकान्त अवस्थी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिका, चारों ब्लाॅकों के खण्ड विकास अधिका तथा संबंधित अधिका व कर्मचा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad