चित्रकूट के जंगलों में लगी भीषण आग, सेना के हेलीकॉप्टर से ली गई मदद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 31 March 2018

चित्रकूट के जंगलों में लगी भीषण आग, सेना के हेलीकॉप्टर से ली गई मदद

चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट जिला में शनिवार को प्रचंड गरमी के कारण देवांगना जंगलों में आग लग गई। जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी। आग लगने से श्री राम की तपोभूमि का भी कुछ हिस्सा जल गया है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। सूखे पत्तों के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही थी। जंगल में अग्निशमन की गाड़ियां न पहुंच पाने के चलते आग पर काबू पाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई।

लखनऊ से भेजा गया सेना का हेलीकॉटर
जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट के जंगलों में कई दिनों से लगी आग पर काबू के लिए आज सेना का हेलीकॉप्टर लगाया गया है। यहां पर हवा तेज चलने के कारण आग फैलती जा रही है। अब तक लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है। ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास में लग गये। आग की वजह से वहां दमकल का पहुंचना भी बहुत मुश्किल है।

डीएम विशाख जी अय्यर ने लखनऊ से हेलिकॉप्टर मंगवाया। आग की आम समस्या होने के बाद भी क्षेत्र में कभी इस तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश नही की गयी। हेलिकॉप्टर 3600 लीटर पानी की क्षमता वाला है।बहरहाल अभी जंगल के आसपास सटे गांवों में आग रोकने का प्रयास किया जा रहा था। बढ़ती आग को बुझाने में सेना के हेलीकाप्टर की मदद ली जा रही थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad