शनिवार को खुले रहेंगे बैंक, होगा सामान्य कामकाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 30 March 2018

शनिवार को खुले रहेंगे बैंक, होगा सामान्य कामकाज


नई दिल्ली। एक तरफ मार्च जैसा महीना, जब हर कोई वित्तीय वर्ष का अपना हिसाब-किताब पूरा करने में लगा है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें कि आखिरी दिनों में बैंक लगातार पांच दिन बंद रहेंगे। बहरहाल, अब स्थिति स्पष्ट हो गई है।

अच्छी खबर यह है कि 31 मार्च यानी शनिवार को सभी सरकारी और प्रायवेट बैंक खुले रहेंगे। एचडीएफसी बैंक ने इसकी पुष्टि की है। वहीं ऑफ इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव डी. थॉमस राजेंद्र देव ने भी कहा है कि शनिवार को बैंक खुले रहेंगे और लगातार छुट्टियां नहीं हैं, जैसा कि अपुष्ट खबरों में बताया जा रहा है।

इससे पहले लगातार दो दिन, यानी 29 मार्च को महावीर जयंती और 30 मार्च को गुड फ्रायडे के कारण बैंक बंद हैं। सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज तो 29 मार्च से लेकर लगातार पांच दिन तक बैंक बंंद रहने की जानकारी दे रहे थे।

शनिवार को इनकम टैक्स दफ्तर भी खुले रहेंगे। 31 मार्च को खुले रहने के बाद 1 अप्रैल को रविवार होने के कारण और 02 अप्रैल को एन्युअल क्लोजिंग के कारण बैंक बंद रहेंगे।

आमतौर पर हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, लेकिन इस बार 31 मार्च को पांचवां शनिवार है। इसलिए बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad