
एक अप्रैल से शुरू हो रही भाजपा की किसान सम्मान यात्रा के ठीक पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री किसान मोर्चा और संगठनों के नेताओं से मिले। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ओला, पाला प्रभावित किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा के समान थी। लेकिन हमारी सरकार ने किसानों का जितना नुकसान हुआ, उसकी भरपाई की। सीएम शिवराज ने कहा, "एक अप्रैल किसानों के लिए उत्सव का दिन होगा, जब किसानों के खाते में 2650 करोड़ रुपए जाएंगे। इससे वह ब्याज मुक्त हो जाएंगे। किसान अन्नादाता है और हमने अन्नदाता सुखी रहे, इसके लिए हर उपाय किए हैं। फसलों में समर्थन मूल्य बढ़ाया, भावांतर योजना से किसानों को लाभ दिया, ऋणी किसानों की ब्याज माफ की गई।"
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment