सरकारी आवास में महिला के साथ रंगरेलियां मनाते धरा गया बिजली विभाग का बाबू | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 31 March 2018

सरकारी आवास में महिला के साथ रंगरेलियां मनाते धरा गया बिजली विभाग का बाबू

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में बिजली विभाग में बाबू के पद पर तैनात मनोज को एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते देख उसकी पत्नी ने धुन दिया वही आसपास के लोगों ने पुलिस बुलाकर महिला के पति को पुलिस के हवाले कर दिया।यह बाबू सरकारी कालोनी के सरकारी आवास में गैर महिला के साथ पुलिस को आपत्तिजनक हालत में मिला।एसपी ने बताया माममले में कार्यवाही की जा रही है।

शहर के सिटी पॉवर हाउस पर तैनात बाबू मनोज रंगीन मिजाज का बताया जाता है। उसका इसी रंगीन मिजाजी के कारण कई बार पत्नी से झगड़ चुका है। महिला भी अपने पति को सबक सिखाने के लिए तैयार थी। इसी बीच महिला को पता चला कि उसका पति एक महिला के साथ बिजली विभाग की सरकारी कालोनी में सरकारी आवास में मौजूद है। महिला आवास पर जा धमकी और सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंचती महिला ने अपने पति को जमकर धुन दिया। मौका पाकर महिला भागने लगी जिसको पकड़ा गया। इसी बीच मौके पर पुलिस जा पहुंची तो बाबू को आपत्तिजनक हालत में पाया और गिरफ्त में लिया। बाबू की पत्नी का कहना है उसको पहले से ही शक था कि उसके पति का संबंध किसी दूसरी महिला से हैं। इसके कारण वो आए दिन उससे मारपीट और अभद्रता करता है। जिसकी शिकायत थाने में वो पहले भी कर चुकी है। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है और महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad