हरदोई-राजकीय अवकाश में भी बीडीओ, ग्राम वि अ एवं ग्राम पंचायत अधिकारी- सीडीओ -आनन्द कुमार
हरदोई-28मार्च मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की खराब प्रगति के दृष्टिगत समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये है कि 29, 30, 31 मार्च एवं 01 अप्रैल 2018 को पड़ने वाले राजकीय अवकाशों में अपने तैनाती ग्रामों में उपस्थित रहकर आवास पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगें।उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिये है कि अपने मुख्यालय पर रहकर गांवों का भ्रमण कर फील्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों की व्हाट्सेप पर सेल्फी के माध्यम से उपस्थित स्वरूप फोटो मंगवाकर बीडीओ ग्रुप में पोस्ट करेगें। मुख्यविकास अधिकारी ने बताया है कि परियोजना निदेशक, डीआरडीए कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें ग्राम स्तरीय कर्मचारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की दूरभाष पर नियमित उपस्थित अंकित की जायेगी, और जो कर्मचारी व खण्ड विकास अधिकारी फील्ड में नहीं पाये जायेगें, उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा है इसके नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा एवं उप निदेशक कृषि भी अपने आवंटित विकास खण्डों का भ्रमण कर अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेगें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि आदेश का पालन कड़ाई से किया जाये।
No comments:
Post a Comment