
कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में अमित शाह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को आड़े हाथों ले रहे हैं। लेकिन कभी-कभी उनके दांव उल्टे भी पड़ जाते हैं। दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष ने एक सभा में राज्य की कांग्रेस सरकार को गरीब और दलित विरोधी बताया। पर उनके ट्रांसलेटर ने इसे गलती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामी बता दिया। इससे पहले मंगलवार को भी शाह ने अनजाने में बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार को सबसे भ्रष्ट करार दे दिया था। अब कांग्रेस समर्थक शाह और उनके ट्रांसलेटर की गलतियों को वायरल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा, नतीजे 15 मई को आएंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment