सोनम कपूर जल्द ही जोया सोलंकी के रूप में नजर आएँगी, अनुजा चौहान के उपन्यास “द जोया फैक्टर” के बहुत ही प्यारे कैरेक्टर को बड़े परदे पर लाया जा रहा है।कहानी जोया सिंह सोलंकी के आसपास घूमती है जो एक विज्ञापन एजेंसी में एक कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी नौकरी के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम से मिलती है और क्रिकेट विश्व कप में टीम के लिए भाग्यशाली साबित होती है,सोनाम जो की बुक्स,नोवेल्स की बहुत बड़ी रीडर है, जल्द ही उनके कैरेक्टर को बेहतर ढंग से समझने के लिए लेखक से मिलेंगे।सूत्रों का कहना है, “सोनम फिल्म में उनकी भूमिका के लिए तैयारी करना चाहती है,वह कहानी और उसके करेक्टर को अनुजा चौहान से विस्तार से समझने के लिए उत्सुक हैं। चूंकि चौहान ने नॉवेल लिखा है , तो सोनाम को यह अच्छा मौका मिला है की कैरेकटर के साथ नावेल पर भी वे चर्चा कर सकेगी।
सोनम कहती हैं,”मैंने किताब पढ़ ली है और इसे से
प्यार होगया है अनुजा चौहान बहुत लंबे समय से कैरेक्टर और नॉवेल के साथ जिए हैं और इसलिए वे कैरेक्टर को बेहतर जानती है। इसी लिए मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले अनुजा से मिलना चाहती हूं क्यूंकि ज़ोया पर विस्तार से जानना चाहती हु।
No comments:
Post a Comment