31 मार्च को पूरे करने के दिए गए हैं लक्ष्य
हरपालपुर।हरदोई30मार्च संभावित लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिले के आला अधिकारियों व कर्मचारियों समेत रात में भी कार्यालय खोल कर विकास कार्यों की समीक्षा करने में दिन-रात किए हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर अवकाश होने भी बेअवकाश रहकर लक्ष्य पूर्ति में जिस जी जान से लगे हैं यदि ग्रामीण क्षेत्र के आवास, शौचालय व आईजीआरएस शिकायतों के निवारण में सभी विकासखंडों के अधिकारियों और कर्मचारियों में इतनी सजगता की होती तो शायद इतनी मेहनत ना करनी पड़ती। लेकिन जिलाधिकारी पुलकित खरे सीडी ओ आनंद कुमार ,डी डीओ राजितराम मिश्रा व जिला पंचायत राज अधिकारी आर के सिंह की मेहनत, पर्यवेक्षण और निरीक्षण के तहत लक्ष्य पूर्ति की आस बढ़ गई है।फिर भी कुछ इलाकों में जिनमें कोथावा में सबसे अधिक 572, भरावन में 381, बिलग्राम में 290, सुरसा में 218 व सांडी में 283 पीएम ग्रामीण आवास बनने आवश्यक हैं। इनमें से सबसे कम कछौना, सांडी व सुरसा कोथावा की स्थिति खराब है। आधार फीडिंग के परफॉर्मेंस में पिहानी ,शाहाबाद, सांडी, बावन और भरावन अग्रणी है। जिला पंचायत राज अधिकारी आर के सिंह को भरोसा है कि कर्मचारी मनोयोग से काम कर रहे हैं। संभावित लक्ष्य की पूर्ति अवश्यंभावी है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि ब्लॉक खंडों में नेटवर्क को बिजली की संभावित समस्या से निपटने के लिए फीडिंग कार्य को मुख्यालय पर बीडीओ और कर्मचारियों को बुलाकर पूरी करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। जिससे समस्त ब्लॉकों में दिन रात काम जारी है।
No comments:
Post a Comment