Hanuman Jayanti Wishes In Hindi | Happy Hanuman Jayanti in Hindi | हनुमान जयंती शुभकामना संदेश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 28 March 2018

Hanuman Jayanti Wishes In Hindi | Happy Hanuman Jayanti in Hindi | हनुमान जयंती शुभकामना संदेश

Hanuman Jayanti Wishes In Hindi | Happy Hanuman Jayanti in Hindi | हनुमान जयंती शुभकामना संदेश

*****

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

Hanuman Jayanti Wishes

*****

जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की बधाई

Hanuman Jayanti Wishes In Hindi

*****

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना

*****

श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना

Hanuman Jayanti Picture Wishes

*****

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना

Happy Hanuman Jayanti Wishes in Hindi

*****

करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हैप्पी हनुमान जयंती

Hanuman Jayanti Wishes In Images

Hanuman Jayanti Wishes In Hindi | Happy Hanuman Jayanti in Hindi | हनुमान जयंती शुभकामना संदेश

*****

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

Hanuman Jayanti Picture Wishes in Hindi

*****

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Hanuman Jayanti Wishes in Images

*****

करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

Hanuman Jayanti Messages In Images

*****

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
हैप्पी हनुमान जयंती

Happy Hanuman Jayanti Messages In Hindi

*****

पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जयंती

Hanuman Jayanti Messages In Hindi

*****

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

Hanuman Jayanti SMS in Hindi

Hanuman Jayanti Wishes In Hindi | Happy Hanuman Jayanti in Hindi | हनुमान जयंती शुभकामना संदेश

******

अन्य संबंधित लेख-

The post Hanuman Jayanti Wishes In Hindi | Happy Hanuman Jayanti in Hindi | हनुमान जयंती शुभकामना संदेश appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad