
चीनी कंपनी हुवावे ने मंगलवार को दुनिया का पहला ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन Huawei P20 लॉन्च कर दिया है। इसके दो वैरिएंट 5.8 इंच (P20) और 6.1 इंच ( P20 Pro) लॉन्च किए गए हैं। हुवावे ने ऑफिशयल लॉन्चिंग में दावा किया कि उनका स्मार्टफोन आईफोन एक्स से भी बेहतर है। श्याओमी की तरह हुवावे भी सीधे तौर पर आईफोन कैटेगरी के कस्टमर्स को टॉरगेट कर रही है और इसलिए P20 में कैमरे और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर फोकस किया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment