नीतीश का रिपोर्ट कार्ड पेश किया तेजस्वी ने,शामिल हुए राजद नेता भी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 4 April 2018

नीतीश का रिपोर्ट कार्ड पेश किया तेजस्वी ने,शामिल हुए राजद नेता भी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने का कोई भी मौका गंवाते नहीं हैं। महागठबंधन टूटने के बाद से ही तेजस्वी लगातार विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। इसी बीच बुधवार को तेजस्वी ने नीतीश सरकार के एक साल के कार्यों की रिपोर्ट कार्ड पेश की है।

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र खत्म होने के बाद ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरेने के लिए अपनी कमर कस ली है। बिहार के उपचुनावों में हुई जीत के बाद से ही तेजस्वी का मनोबल बहुत बढ़ चुका है और वह लगातार मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहें हैं।

माना जा रहा है तेजस्वी यादव इस रिपोर्ट कार्ड में सरकार की विफलताओं पर खूब चर्चा करेंगे। रामनवमी के अवसर पर बिहार के कई राज्यों में भड़की हिंसा तेजस्वी की चर्चा का मुख्य विषय रहेगा। इसके अतिरिक्त वह राज्य में हुए विभिन्न घोटाले और राज्य को विशेष दर्जा ना देने के मामले पर चर्चा करते हुए भी सरकार को घेरेंगे। अब देखना यह होगा कि नीतीश सरकार किस प्रकार तेजस्वी के इस हमले का जवाब देती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad