कश्मीर घाटी में घुसे 20 आतंकवादी, राज्य और दिल्ली में हाई अलर्ट… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 June 2018

कश्मीर घाटी में घुसे 20 आतंकवादी, राज्य और दिल्ली में हाई अलर्ट…

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में खुफिया विभाग ने 20 आतंकियों के दाखिल होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में अगले तीन-चार दिनों में आतंकी हमलो को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार आतंकी श्रीनगर, खासकर कश्मीर के दक्षिणी जिलों में फिदायीन हमलों को अंजाम दे सकते हैं। रिपोर्टस के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के करीब 20 आतंकी कश्मीर घाटी में प्रवेश कर चुके है।
जानकारी देते हुए एक सुरक्षा बल अधिकारी ने बताया कि राज्य और दिल्ली को हाईअलर्ट पर रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी समूहों में बंट गए हैं। खबर है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन मुफ्ती असगर के संरक्षण में बद्र की लड़ाई की बरसी यानी शनिवार को कई सारे आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकता है। पाकिस्तान कश्मीर में शांतिपूर्ण रमजान नहीं चाहता है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी आतंकवादियों ने बद्र की सालगिरह पर कश्मीर में एक बाद एक कई हमलों को अंजाम दिया था। तब आतंकवादी समूह जैश ने सभी हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad