नई दिल्ली । बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने गुस्से के साथ साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते है । सलमान ने अबतक कई स्टार्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया है । अब लीजिए सलमान एक औऱ स्टार को लॉन्च करने जा रहे है । जी हां, अभी कल ही सलमान ने एक पिक्चर शेयर की थी। इस पिक्चर में सलमान ने अपनी गोद में एक बच्चे को ले रखा था । पिक्चर काफी पुरानी है ।
सलमान ने शेयर करते हुआ कहा था कि, कल पता चलेगा कि आखिर ये बच्चा कौन है । अब लीजिए पता चल चुका है कि आखिर वो बच्चा कौन है । तो बता दें कि वो बच्चा जाहिर इकबाल है ।
आज सलमान ने ट्वीट कर बताया कि, और ये मेरे बचपन का दोस्त इकबाल है, किशोरावस्था में वो मेरा बैंक होता था। मुझे आज भी इसे 2011 रुपये देने हैं, शुक्र है भगवान का कि ये ब्याज नहीं लेता। बेटे को लॉन्च कर रहा हूं तो बाप का फोटो तो पोस्ट कर सकता हूं। प्यारी फोटो।’ वहीं सलमान ने एक और ट्वीट कर कहा कि, कैसे ये बच्चे इतने बड़े हो जाते हैं। हमेशा अपना बेहतरीन देते रहना, राह में कोई भी आए कुछ फर्क नहीं पड़ता। लंबे समय तक खड़े रहो और हमेशा उन लोगों के लिए झुको जो आपसे प्यार करते हैं और जो आपको प्यार करते हैं, ये याद रखना कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण बात सम्मान और वफादारी है।
खैर सलमान अपने दोस्त के बेटे को लॉन्च कर रहे हैं । इस फिल्म का नाम अभी तक डिसाइड नहीं है । लेकिन कहा जा रहा है कि ये एक लव स्टोरी होगी । इस फिल्म को सलमान खान, मुराद खैतानी औऱ अश्वनी वर्दे प्रोड्यूस करेंगे । वहीं निकेतन कक्कड़ इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे । फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू हो जाएगी ।
No comments:
Post a Comment