नई दिल्ली। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 159 रनों से हराकर इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की पहली पारी में 107 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 396-7 का स्कोर बनाया था और भारतीय टीम पर पहली पारी के आधार पर पूरे 289 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। जब इंग्लैंड टीम चौथे दिन बैटिंग के लिए उतरी, तो उन्होंने 7.1 ओवरों तक बैटिंग की और पारी घोषित कर दी, लेकिन इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान में नज़र नहीं आए। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की बागडोर संभाली।
गौरतलब है कि कोहली की पीठ में कुछ समस्या थी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान के बाहर बैठना पड़ा। कोहली लोकल टाइम दोपहर 12.23 तक मैदान से बाहर रहे। कोहली के बाहर रहने के दौरान ही इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित कर दी। नियमों के मुताबिक, ऐसे में कोहली अगले 37 मिनट तक बैटिंग करने नहीं उतर सकते थे।
जब टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी और मुरली विजय के रूप में पहला विकेट गिरा, तब कोहली के 21 मिनट बाकी थे। वहीं जब दूसरे विकेट के रूप में केएल राहुल आउट हुए तब 9 मिनट बाकी थे। इसी वजह से कोहली चाहकर भी चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए नहीं उतरे, बल्कि उनकी जगह अजिंक्य रहाणे उतारन पड़ा। हालांकि ये दोनों कोई खास कमाल नहीं कर पाए और रहाणे 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कोहली महज़ 17 रन की पानी खेलकर पैवेलियन लौट गए। मैच में क्रिस वोक्स को शानदार शतक और 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वोक्स (137) का यह टेस्ट में पहला शतक था, लेकिन उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए सबका दिल जीत लिया।
No comments:
Post a Comment