40 की स्पीड से ज्यादा नहीं चल पायेगी स्कूली बस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 10 August 2018

40 की स्पीड से ज्यादा नहीं चल पायेगी स्कूली बस

जौनपुर। स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन ने एक और प्रयास किया है। चालकों की बेतरतीब रफ्तार पर लगाम लगाने की तैयारी है। इसके लिए हरेक स्कूल बस में अलार्म लगाया जाएगा, जो निर्धारित 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ज्यादा तेज बस दौड़ाने पर बज उठेगा। इतने पर भी चालक के न मानने पर इंजन में लगा स्पीड गवर्नर ईंधन की सप्लाई बंद कर देगा। आए दिन स्कूल वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले सामने आते हैं। कई बच्चों की जान अपने रुहेलखंड में जा चुकी है। हर दफा घटना का कारण जर्जर बस या ओवर स्पीड होता है। कई बार स्कूली बच्चे व स्टॉफ के मना करने के बाद भी चालक गति को धीमा नहीं करते। इसी समस्या पर नकेल के लिए प्रत्येक स्कूल बस में स्पीड अलार्म लगवाने का फैसला शासन ने किया है। स्पीड अलार्म लगवाने के लिए 28 से 30 कंपनियों का चयन किया जाएगा। लखनऊ स्थित मुख्यालय से चयन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कंपनी का चयन करके आरटीओ कार्यालय को जानकारी दी जाएगी। अन्य किसी के जरिये यह अलार्म नहीं लगवाए जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad