फ्लाईओवर का गिरना संगठित लूट का नतीजा—वीरेन्द्र प्रताप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 11 August 2018

फ्लाईओवर का गिरना संगठित लूट का नतीजा—वीरेन्द्र प्रताप

बस्ती। कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने कहा, बस्ती शहर के आउटर पर एनएच 28 पर फुटहिया तिराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का गिरना संगठित लूट का नतीजा है। आम जनता और कर दाताओं की गाढ़ी कमाई का पैसा सरकार अपने चहेते ठेकेदारों और कम्पनियों पर लुटा रही है। श्री पाण्डेय ने कहा इस संगठित लूट में स्थानीय स्तर के जिम्मेदारों के साथ ही शासन स्तर की संलिप्तता चर्चा में है।


पुल का निर्माण करने वाली कम्पनी केसीएल कान्स्ट्रक्शन कम्पनी हैदराबाद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं। पहले बनारस में और अब बस्ती में पुल का गिरना भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा करने वालों को बेनकाब करने वाली घटना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ठेकेदार, निर्माण करने वाली संस्था, विभागीय मंत्री सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर प्रभावी करनी होगी। उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का भरोसा दिलाकर सत्ता में आई भाजपा का एक एक भ्रष्टाचार सार्वजनिक हो रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भेगने को तैयार रहना होगा। जिला सह प्रवक्ता मोहम्मद रफीक खां, बाबूराम सिंह, गिरजेश पाल, रामधीरज चैधरी आदि कांग्रेस नेताओं ने घटना पर दुख जताते हुये उच्चस्तरीय जांच की मांग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad