फिर दहला माहुल परिसर, बीपीसीएल रिफाइनरी में धमाके की आवाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 August 2018

फिर दहला माहुल परिसर, बीपीसीएल रिफाइनरी में धमाके की आवाज

मुंबई-माहुल और आस-पास का परिसर गुरुवार की देर रात फिर दहल उठा। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) रिफाइनरी में फिर धमाके की आवाज सुनी गई। यह दावा शिवसेना विधायक तुकाराम काते ने किया है।

काते का आरोप है बीपीसीएल कंपनी ने फिर से वायु प्रवाह शुरू कर दिया है। कंपनी में देर रात धमाके की आवाज सुनी गई, जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं। बीते बुधवार को दोपहर में करीब पौने दो बजे बीपीसीएल के प्लांट में भीषण आग लग गई थी । पहले रिफाइनरी में विस्फोट हुए इसके बाद आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था। इस अग्निकांड में कंपनी में काम करनेवाले कर्मचारी फंस गए थे। घटना में 45 कर्मचारी घायल हुए थे। दमकल विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। पंरतु आग पूरी तरह से बुझी नहीं थी। अंदर ही अंदर आग सुलग रही थी।

शिवसेना के स्थानीय विधायक तुकाराम काते का दावा है आग पर नियंत्रण होने के बाद बीपीसीएल कंपनी ने चुपचाप फिर से गैस का प्रवाह शुरू कर दिया है। रात में धमाकों की आवाज सुनी गई। जब लोग पूछने गए तो वहां तैनात सुरक्षा रक्षकों ने डांट डपटकर लोगों को भगा दिया। कंपनी ने गुपचुप बॉयलर और गॅस प्रवाह शुरू कर दिया है। इससे आस-पास में रहनेवाले लोगों को जान का धोखा है। काते के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रात में कंपनी के गेट पर प्रदर्शन भी किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad