नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य में लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपना वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घुसपैठियों का समर्थन कर रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम ड्राफ्ट के मुद्दे पर बनर्जी के देश में विभिन्न राजनीतिक दलों से संपर्क साधने का भी मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा घुसैपैठियों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होने कहा कि ‘‘ममता बनर्जी बांग्लादेश से आए घुसपैठियों का समर्थन कर रही हैं। वह बस अपना वोट बैंक बचाने के लिए घुसपैठियों के समर्थन में देशभर का दौरा कर रही है। वह मुद्दे का सांप्रदायिकरण करने का प्रयास कर रही हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि बनर्जी को इस मुद्दे पर किसी भी राजनीतिक दल से समर्थन नहीं मिला।


No comments:
Post a Comment