विद्युत मीटर लगाने के नाम पर ग्राहकों से की जा रही अवैध वसूली | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 9 August 2018

विद्युत मीटर लगाने के नाम पर ग्राहकों से की जा रही अवैध वसूली

फतेहपुर। विद्युत मीटर लगाने के नाम पर ग्राहकों से अवैध वसूली की जा रही है। प्रतिमीटर 200 रू. तक वसूले जा रहे है। ठेकेदार की मनमानी तथा वसूली किये जाने से लोगां में आक्रोश व्याप्त है। सरकार द्वारा घरों में निःशुल्क मीटर लगाने के निर्देश दिए गये है। योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर शिकंजा कस रही है लेकिन फतेहपुर जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारियों व कर्मचारियों पर सरकार का कोई खौंफ नही है। अपने-अपने क्षेत्र में वि़द्युत ठेकेदार तानाशाही रवैया अपनाते हुए वसूली कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला कोतवाली क्षेत्र के सनगाव का प्रकाश में आया है। जहां पर विद्युत ठेकेदार अमित के सहकर्मी मीटर लगा रहे थे और प्रति ग्राहकों से 200 रूपयें की वसूली कर रहे थे। पकडे जाने पर चन्दन व बीरेन्द्र नाम के मीटर लगाने वाले कर्मियों ने सीधे ठेकेदार पर आरोप लगाया है। उनके कहने पर पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि अवैध वसूली के बाद ग्राहकों को कोई रसीद नहीं दी जाती। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लगातार अवैध वसूली की जा रही है। पैसा न देने पर मीटर नहीं लगाया जाता है। वही ग्रामीणों ने विद्युत जेई पर भी मिलीभगत होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने अवैध वसूली को बन्द किये जाने की मांग उठायी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad