समाज सेवा करना ईश्वर की सेवा करने जैसा ही : डा.टीना अग्रवाल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 10 August 2018

समाज सेवा करना ईश्वर की सेवा करने जैसा ही : डा.टीना अग्रवाल

शाहजहांपुर| समाज सेवा करना ईश्वर की सेवा करने जैसा ही है क्योंकि सभी में ईश्वर व्याप्त हैं ंऐसा माानना है डा. टीना अग्रवाल का तरूणमित्र के कार्यालय पर लायंस क्लब सुगन्ध की अध्यक्ष डा.टीना अग्रवाल से हुयी वार्ता में उन्होने बताया कि दीन-दुखियों की सहायता करना, चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाना, सुविधाओं से वंचित बच्चों को पढाना,वृद्ध जनों की देखभाल करना इत्यादि में जो सुख मिलता है वह पूरी दुनिया में घूमने पर भी नहीं मिलता हालांकि मेरे पापा इंडियन एयरफोर्स में आफीसर थे जिसकी बजह से लगभग पूरा भारतवर्ष में घूमने को मिला है और यात्रा करना मुझे बेहद पसंद है,लेकिन किसी असहाय की मदद से जो खुशी मिलता है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता । डा.टीना के पति डा. रजत अग्रवाल भी उन्हीं की तरह डेन्टिस्ट हैं। एक बेटा रिधान अग्रवाल जो कि के.जी. क्लास में पढाई कर रहा है। डा.टीना ने बताया कि वह अपने पति के क्लीनिक पर समय देने व सास ससुर की सेवा व धर गृहस्ती के कार्य निपटाने के बाद बहुत कम समय ही मिल पाता है समाज सेवा का फिर जो समय मिलता है उसमें समाज के लिये कुछ करने का प्रयास करती रहती हूं। डा. टीना को किशोर कुमार के गाने सुनना एवं साउथ इंडियन व चायनीज खाना बनाना पसंद हैं। डा.टीना का मानना है कि देश में गरीब महिलाओं का जीवनस्तर सुधारने में दिए बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलाया जाना बेहद जरूरी है क्योंकि बेटियां शिक्षित होंगी तो परिवार शिक्षित होगा और परिवार शिक्षित होगा तो समाज शिक्षित होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad