
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय किशोर ने एक माह पूर्व ही अछनेरा क्षेत्र के एक मदरसे में दाखिला लिया था। वह वहां सातवीं कक्षा का छात्र है और 15 दिन से मदरसे में रह रहा था।
छात्र का आरोप है कि बिहार के पूर्निया जिले के रहने वाला मौलवी 10 दिन से मदरसे में रात्रि के समय उसके साथ कुकर्म कर रहा था। जिसकी शिकायत छात्र ने परिजनों से की। छात्र के पिता ने बताया कि मस्जिद के हाफिज से पांच अगस्त को ही आरोपी की शिकायत की गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि मामले को दबा लिया। जिसके बाद उन्होंने कल पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मौलवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इस मामले में आज प्रभारी थाना अछनेरा ग्रीस चंद्र गौतम टीम के साथ मदरसे पहुंचे और हाफिज से मामले में पूछताछ की। इसके बाद हाफिज ने आरोपी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपी अब्दुल कलाम को थाने ले आई। पुलिस ने छात्र को मेडिकल के लिए भेजा है।
Post Top Ad
Thursday, 9 August 2018
मदरसे में छात्र से कुकर्म ममाले में मौलवी गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment