लखनऊ में राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 10 August 2018

लखनऊ में राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के शुक्रवार को एक दिवसीय लखनऊ आगमन पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ0 दिनेश शर्मा, मंत्री डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री स्वाती सिंह, राज्यमंत्री मोहसीन रज़ा व मंत्रीमण्डल के अन्य सदस्य, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
राष्ट्रपति के राजभवन आगमन पर नाईक ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ने राजभवन में मध्यान्ह भोज किया तथा राजभवन के अधिकारियों के साथ फोटो सेशन भी हुआ। राजभवन में तैनात पुलिस निरीक्षक कुलदीप सिंह ने राष्ट्रपति के स्वागत में स्वयं रचित कविता भेंट की।
राष्ट्रपति से राजभवन में डॉ0 अनिता जैन भटनागर अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, टीका राम पटेल झांसी, लालजी प्रसाद निर्मल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, श्याम मोहन दुबे प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल कानपुर देहात, इन्द्रजीत कोरी पूर्व मंत्री, कुंजी लाल, डॉ0 अनीस अंसारी अध्यक्ष आल इण्डिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरात के नेतृत्व में मौलाना जहीर अहमद नदवी, मौलाना शहाबुद्दीन सलाफी, मोहम्मद खालिद व अन्य तथा अमित विज के नेतृत्व में छः सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट किया।
राज्यपाल राम नाईक ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को एयरपोर्ट से बिदाई दी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, राज्यमंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह तथा मंत्रीमण्डल के अन्य सदस्यगण, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad