नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर से बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में डीजल 21 पैसे और पेट्रोल 16 पैसे हुआ महंगा हुआ है। आज शहर में पेट्रोल 78 रुपये 68 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुबंई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। मुंबई की बात करें तो पेट्रोल में 21 पैसे की बढ़त के साथ 86.09 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.76 प्रति लीटर रुपए हुआ है।
डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि खाद्य और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए वाहनों में डीजल ही इस्तेमाल होता है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार को निशाना बना रही है। कांग्रेस का कहना है कि आम लोगों को परेशानी में डालकर सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है।
इस साल में अब तक डीज़ल की क़ीमत में प्रति लीटर 10 रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। डॉलर के मुक़ाबले रुपये के धड़ाम होने और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत बढ़ना, पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत में बढ़ोतरी की वजह बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment