अनियंत्रित तेज रफ्तार डग्गामार बस ने टेंटकर्मी को रौंदा, मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 11 August 2018

अनियंत्रित तेज रफ्तार डग्गामार बस ने टेंटकर्मी को रौंदा, मौत

बस चालक गिरफ्तार

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह किला चौराहे पर बंगला बाजार की ओर तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित डग्गामार बस ने सड़क पार कर रहे टेंटकर्मी को अपनी चपेट में लेकर रौदंते हुये भागने लगी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे बस चालक को बस समेत पकड़ लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

शारदा नगर योजना के किला चौराहे पर आलमबाग के टेंट हाउस में काम करने वाला युवक जगदीश यादव 35 वर्ष पुत्र फैगू रमाबाई रैली स्थल से टेंट का सामान लेकर वापस जा रहा था।किला चौराहे पर अपनी गाड़ी किनारे लगा सड़क पार कर नाश्ता लेकर वापस अपनी गाड़ी की ओर जा रहा था इसी दौॅरान बंगला बाजार की ओर तेज रफ्तार में चली आ रही अनियंत्रित बस यूपी 32 सीएन 6392 ने युवक को रौंद कर भागने लगी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची आशियाना की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर शहीद पथ की ओर भाग रहे बस चालक को पिछा कर बस समेत पकड़ लिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त उसके पास से मिले आधार कार्ड व डीएल से पहचान कर टेंट व्यवसायी को सूचना कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं पुलिस को बस चालक ने अपना परिचय अजय कुमार पुत्र कालिका प्रसाद निवासी छिबरामऊ कन्नौज के रूप में दिया है।बस के मालिक रिंकू सरदार निवासी कृष्णानगर लखनऊ का बताया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad