मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दलित युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती गुरूवार सुबह जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना चरथावल थाना क्षेत्र की है जहां गांव बुडिना खुर्द में एक दलित युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवती जंगल में पशुओं का चारा लेने गई थी। जहां उसे गोली मार कर हत्या कर दी गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने जमकर हंगामा किया। यहां तक कि भीड़ ने पुलिस को युवती का शव भी उठाने नहीं दिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा देते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खुद ही हत्या की जानकारी देने युवती के घर पहुंचा आरोपी
पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय दलित युवती गुरूवार को पशुओं का चारा लेने जंगल गई थी। जहां युवती को बेहद नजदीक से दो गोली मारी गई हैं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि इसी क्षेत्र के एक दूसरे समुदाय के युवक शाजिद उर्फ मुन्ना का युवती के परिवार की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
युवती लड़के को ऐसा न करने और लड़की से दूर रहने के लिए कहती थी। जिससे आरोपी युवक नाराज रहता था और युवती को कई बार हत्या की धमकी दे चुका था। गुरूवार को हत्या करने के बाद युवक दौड़ता हुआ युवती के घर पहुंचा और परिजनों को खुद ही हत्या की जानकारी दी।परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पहले भी दे चुका था हत्या की धमकी
बेटी की मौत की खबर सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन इसी बीच मौका पाकर आरोपी युवक फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी कई बार उनके परिजनों और युवती को हत्या की धमकी दे चुका है। कुछ दिन पहले भी युवती अपनी मां के साथ चारा लेने गई थी तब भी युवक मुहं पर कपड़ा बांधकर उसके पास पहुंच गया था और पिस्तौल तानकर हत्या करने की धमकी दी थी।पुलिस के अनुसार आरोपी युवक के भाई को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment