बैडमिंटन दिग्गजों में शुमार हो चुकी हैं सिंधु : पादुकोण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 7 August 2018

बैडमिंटन दिग्गजों में शुमार हो चुकी हैं सिंधु : पादुकोण

नई दिल्ली। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय बैडमिंटन दिग्गज प्रकाश पादुकोण ने कहा है कि पीवी सिंधु दिग्गज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार हो गई हैं। पादुकोण के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि वह विश्व चैम्पियनशिप में रजत जीतने के द्वंद को एक दिन जरूर तोडें़गी। सिंधु को हाल ही में विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में एक बार फिर स्पेन की दिग्गज कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें लगातार दूसरी बार फाइनल में रजत से संतोष करना पड़ा है।

23 साल की सिंधु को इस वर्ष लगातार चार टूर्नामेंटों इंडिया ओपन, राष्ट्रमंडल खेल, थाईलैंड ओपन और विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में हारकर दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। इससे बड़े टूर्नामेंटों के फाइनल में जीतने की उनकी क्षमता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

वर्ष 1980 में वर्ल्ड नंबर-1 बनने और उसी साल आल इंग्लैंड जीतने वाले पहले भारतीय बने पादुकोण ने कहा कि शीर्ष स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन करते रहना आसान नहीं होता है।

पादुकोण ने यहां पीएनबी मेटलाइफ द्वारा आयोजित एक बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कहा, “उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना बड़ी बात है। शीर्ष पर मुकाबले आसान नहीं होते है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अगली बार स्वर्ण जीतने के बारे में सोचना चाहिए।“

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक विश्वसनीय प्रदर्शन है। उन्होंने दो अच्छे जापानी खिलाड़ियों (नोजोमी ओकुहारा और अकाने यामागुची) को हराया, जिनसे वह आमतौर पर हार जाती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह फाइनल जीत नहीं सकी।“

यह पूछे जाने पर कि क्या सिंधु को दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है,पादुकोण ने कहा, “निश्चित रूप से वह दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। वह अभी बहुत छोटी हैं और उन्हें लंबा सफर तय करना है।“

उन्होंने कहा, “ वह अभी केवल 23 साल की है। मुझे लगता है कि जब वह संन्यास लेगी तो कई उपलब्धि अपने नाम कर चुकी होगी।“

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad