गोण्डा। जनपद स्तरीय समपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव व एसपी लललन सिंह ने तहसील मनकापुर में पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके निराकरण के आदेश दिए। शौचालय की सहायता राशि के लिए लाभार्थी से रिश्वत मांगने के आरोप में विकासखण्ड छपिया के ग्राम पंचायत अगयामाफी के ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश डीपीआरओ को तथा गुनौवा झिलाही निवासी कथित झोलाछाप डाक्टर विजय मोहन के खिलाफ जांच कराकर शिकायत सही मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश डीएम ने सीएमओ को दिए हैं।
डीएम ने लम्बित शिकायतों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए हैं। अगयामाफी निवासी सुशीला ने आरोप लगाते हुए डीएम को सेक्रेटरी द्वारा शौचालय निर्माण के लिए दिए गए छः हजार रूपए के अनुदान राशि के चेक को दिखाया और कहा कि सचिव ने चेक पर साइन कर दिए हैं परन्तु ग्राम परन्तु चेक पर साइन करने के लिए तीन हजार रूपए मांग रहा है। डीएम ने मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के आदेया डीपीआरओ को दिए हैं। तहसील मनकापुर में डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतें जो भी लम्बित हैं उनका निस्तारण एक पक्ष के अन्दर हर हाल में हो जाना चाहिए। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त लम्बित शिकायतों की संख्या शून्य हो जानी चाहिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें चकरोड पर अतिक्रमण व भूमि विवाद से सम्बन्धित पाई गई जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बार-बार चकमार्गों पर कब्जे की शिकायत पर लेखपाल व ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होने कहा कि ज्यादातर शिकायतें का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने के कारण शिकायतें सी श्रेणी में चली जा रही हैं जिससे जिले की रैंकिंग खराब हो रही है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में 80 प्रतिशत शिकायतें चकमार्गों, तालाबों पर अवैध कब्जे की रहीं। इसके अलावा विद्युत विभाग तथा पूर्ति विभाग की भी कई शिकायतें प्राप्त हुईं। डीएम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जमीनी विवादों को निस्तारण करने के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निष्पक्ष व गुणवत्तापूण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। तहसील करनैलगंज में कुल 156 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह, सीडीओ अशोक कुमार, एसडीएम जगदम्बा सिंह, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, सीओ, तहसीलदार महेन्द्र सिंह, डीडीओ रजत यादव, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीपीओ अजयदीप सिंह, बीएसए आर0के0 वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आर0पी0 यादव, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, जिला जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारी व फरियादीगण उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 7 August 2018
रिश्वत मांगने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment