काला धन, धोखाधड़ी, ऑनलाइन चंदा जुटाने के लिए बौद्ध भिक्षु को मिली सजा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 9 August 2018

काला धन, धोखाधड़ी, ऑनलाइन चंदा जुटाने के लिए बौद्ध भिक्षु को मिली सजा

नई दिल्ली। थाईलैंड में अदालत ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के एक साल से ज़्यादा समय के बाद आज एक पूर्व बौद्ध भिक्षु को 114 साल की जेल की सजा सुनाईं विराफोन सुकफोन 2013 में उस समय सुर्खियों में आया था जब उसकी एक निजी जेट पर डिजाइनर एविएटर चश्मा पहने और लुई वीटॉन का बैग लिए एक फुटेज सामने आई थी।

39 साल का सुकफोन अमेरिका भाग गया था लेकिन नाबालिग से रेप करने और दान देने वालों को धोखा देने के आरोपों के बाद उसे वापस भेजा गया। दानदाताओं ने दुनिया की सबसे बड़ी बौद्ध प्रतिमा बनाने के लिए उसे धन दिया था। जांच में पता चला कि उसने लग्जरी कारें खरीद रखी है और उसके कई बैंक खातों में 7,00,000 डॉलर (4,80,55,350 रुपए) की धनराशि है।

बैंकॉक की एक अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि सुकफोन को काला धन, धोखाधड़ी, ऑनलाइन चंदा जुटाने के लिए कम्प्यूटर क्राइम एक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यायाधीशों ने उसे दोषी ठहराया और 114 साल की जेल की सजा सुनाई।’’ थाईलैंड के कानून के अनुसार सुकफोन 20 साल से ज्यादा की सजा नहीं काटेगा। उसे 29 दानदाताओं के 8,61,700 डॉलर भी लौटाने होंगे। एक सरकारी वकील ने बताया कि रेप के मामले पर फैसला अक्टूबर में आने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad