भाद्रपद के महीने में नहीं करे ये काम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 29 August 2018

भाद्रपद के महीने में नहीं करे ये काम

Bhadrapad Ke Mahine Mein Nahi Kare Ye Kaam | धर्मसिन्धु सहित अन्य ग्रंथों और पुराणों में भाद्रपद माह से जुड़े कर्मों के बारे में बताया गया है। इन ग्रंथों के अनुसार भाद्रपद महीने में कई तरह की सावधानियां रखनी चाहिए। नहीं तो सेहत संबंधी समस्याएं तो होती है, इसके अलावा कुछ ऐसे काम होते हैं जिनको अनजाने में करने से लक्ष्मी छोड़कर चली जाती हैं और दरिद्रता आने लगती हैं। इसलिए चातुर्मास के अंतर्गत आने वाले इस पवित्र महीने में कुछ खास नियमों और बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से लक्ष्मी जी सहित अन्य देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। जिससे तरक्की और धन लाभ तो होता है साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है।

Bhadrapad Ke Mahine Mein Nahi Kare Ye Kaam

ये काम नहीं करें-

1. भाद्रपद मास के दौरान पलंग पर सोने की मनाही है। नियम के अनुसार, जमीन पर चटाई बिछाकर उस पर ही सोना चाहिए।

2. इस पवित्र महीने में पत्नी का संग न करें। इस दौरान किसी से झूठ बोलने से भी बचना चाहिए।

3. मांस, शहद, गुड़, हरी सब्जी, मूली एवं बैंगन भी भाद्रपद में नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

4. नशे की चीजें जैसे- शराब, भांग, तंबाकू आदि भी भाद्रपद मास के दौरान नहीं लेना चाहिए। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो ये चीजें अच्छी नहीं मानी गई हैं। इनके कारण अशुद्ध हो जाते हैं और ऐसे इंसान को लक्ष्मी जी छोड़ देती हैं।

5. भाद्रपद मास में तेल से बनी चीजें भी खाने से बचना चाहिए।

ये काम करे

1. बीमारियों से बचने के लिए पंचगव्य (गाय का दूध, दही, घी, मूत्र और गोबर) का सेवन एक निश्चित मात्रा में करना चाहिए।

2. जो लोग मृत्यु उपरान्त स्वर्ग की प्राप्ति चाहते है, उन्हें इस माह केवल एक समय भोजन करना चाहिए।

3. इस समय मन को पूर्ण रूप से सात्विक विचारों से युक्त रखें। दूसरों का भला करे तथा सदैव ईश्वर का स्मरण करते हुए अपने कार्य में जुटे रहे।

अन्य धार्मिक लेख- 

The post भाद्रपद के महीने में नहीं करे ये काम appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad