नई दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति के लिए 9 अगस्त को वोटिंग होगी। सभी पार्टीयां दोपहर 12 बजे तक नामांकन दाखिल कर देंगी। कांग्रेस की ओर से बीके हरिप्रसाद को उम्मीदवार घोषित किया गया वो आज नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय दोपहर 12 बजे तक है।
वहीं दूसरी ओर, शिवसेना ने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए वह राजग के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। शिवसेना से राज्यसभा के सदस्य संजय राउत ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात कर 9 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए समर्थन मांगा था।


No comments:
Post a Comment