IKEA के स्टोर में 200 रुपये से कम में मिलेंगे एक हजार प्रोडक्ट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 8 August 2018

IKEA के स्टोर में 200 रुपये से कम में मिलेंगे एक हजार प्रोडक्ट


नई दिल्ली। स्वीडन की मल्टीनेशनल कंपनी आइकिया (IKEA) ने अपना पहला स्टोर आज से भारत में खोल दिया है। कंपनी ने हैदराबाद में 13 एकड़ में ये विशाल स्टोर खोला है। यहां आप एक हज़ार से ज़्यादा चीजें खरीद सकते हैं और वो भी कम कीमतों पर। किचन के सामान और कुछ चीजें तो यहां आपको 200 रुपये से भी कम में मिलेंगी।

यहां फर्नीचर से लेकर घर के सारे समान मिलते हैं। कंपनी ने कहा कि वो यहां किफायती सामान बेचने पर जोर दे रही है, इसी कारण उसके कुल 7,500 उत्पादों में से एक हजार से ज्यादा सामान 200 रुपये से कम के होंगे। इतना ही नहीं IKEA के इस स्टोर में 1000 सीटों वाला रेस्टोरेंट भी है, जहां सिर्फ भारतीय खाना ही नहीं बल्कि दुनिया भर की कुज़िन मिलेगी। सिर्फ 149 रुपये में आप स्वीडन की मशहूर मीटबॉल्स का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा बिरयानी सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी।

आइकिया रिटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटी बेत्जेल ने कहा कि इस स्टोर में 950 कर्मचारी होंगे, जिनमें करीब आधी महिलाएं होंगी। ब्रॉडिन ने कहा, “भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है।” कंपनी ने कहा कि उसकी योजना देश के 40 शहरों में स्टोर शुरू करने की है।हैदराबाद के बाद मुंबई स्टोर 2019 की गर्मियों तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद बेंगलुरु और गुरुग्राम में स्टोर शुरू होंगे। कंपनी ने कहा है कि भारत में मुनाफा कमाने में कई साल लग जाएंगे।

आइकिया को उम्मीद है कि एक साल के भीतर करीब 60 लाख ग्राहक उसे मिल सकेंगे। आइकिया की टीम ने भारत में काम शुरू करने से पहले करीब 1,000 घरों में जाकर सर्वे किया और उसी आधार पर समान की कीमतें रखी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad