Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 August 2018

Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi

Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi | 15 August SMS in Hindi | 15 August Messages In Hindi

*****

ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

Independence Day Messages in Hindi

*****

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

*****

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा
चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

*****

चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

*****

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

15 August Messages In Hindi

Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi | 15 August SMS in Hindi

*****

काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

*****

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दिवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

ना मरो सनम बेवफा के लिए
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए
मरना है तो मरो वतन के लिए
हसीना भी दुप्पटा उतार देंगी तेरे कफ़न के लिए
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हे कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

15 August Picture Messages in Hindi

Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi | 15 August SMS in Hindi

*****

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

*****

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान
अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम बसे जैसे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

छोडो कल की बातें
कल की बात पुरानी
नए दौर में लिखेंगे
मिल कर नयी कहानी
हम हिन्दुस्तानी
हैप्पी इंडिपेंडेंस

Independence Day Picture SMS in Hindi

Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi | 15 August SMS in Hindi

*****

आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो
खून का रंग फिर एक जैसा हो
तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि
मजहब बीच में न आये कभी
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

*****

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ
जय हिन्द, वन्देमातरम

*****

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

15 August SMS in Hindi

Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi | 15 August SMS in Hindi

*****

ना जियो धर्मं के नाम पर
ना मरो धर्मं के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

*****

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

*****

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

Independence Day SMS in Hindi

Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi | 15 August SMS in Hindi

*****

यह भी पढ़े

The post Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad