Warren Buffett Biography Hindi, Success Story of Warren Buffett | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 10 August 2018

Warren Buffett Biography Hindi, Success Story of Warren Buffett

वॉरेन बफे शेयर बाजार का जादूगर | Warren Buffett Biography in Hindi

वॉरेन बफे का जीवन परिचय, Warren Buffett Biography in Hindi, Warren Buffett Motivational Story in Hindi, Hindishayarie.in

वॉरेन बफे का जीवन परिचय – 

वॉरेन बफे दुनिया के जाने माने व्यक्ति है इन्हे शेयर बाजार के खिलाडी के नाम से भी जाना जाता है | वारेन बफे की चर्चा दुनिया के अख़बार, टी. वी, चैनल आदि में बहुत हुई है | दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक, जिसे बिल गेट्स अपना बेहतरीन दोस्त और प्रेरक मानते है | इनका जन्म 30 अगस्त 1930 नेवस्का यु.एस (U.S) में हुआ था | इनके पिता जी का नाम हॉवर्ड बफे और माता का नाम लीला स्टॉल था | इनके पिता जी शेयर बाजार में कारोबारी थे |

वारेन बफे ने 11 साल की उम्र में अपने पिता जी के साथ शेयर बाजार के कारोबार में शुरुआत की, 13 साल की उम्र में वारेन बफे ने अपना पहला आयकर विवरण दायर किया था और अपनी साईकिल के 35 डालर को एक व्यय के रूप में घाटा दिया । 15 साल की उम्र में हाई स्कूल (High School) अंतिम वर्ष में बफे और उनके एक साथी ने 25 डालर में एक इस्तेमाल की हुई पिनबॉल मशीन खरीदी और उसे एक नाई (Barber) की दुकान में रख दिया। बहुत ही कम समय में उनके पास तीन मशीनें अलग अलग जगहों पर हो गई थीं, 20 साल की उम्र में बफे (Buffett) ने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल (Harvard Business School) में प्रवेश के लिए आवेदन किया लेकिन उन्हें ठुकरा दिया गया | फिर वॉरेन बफे (Warren Buffett) नें कोलंबिया बिजनेस स्कूल (Columbia Business School) में दाखिला लिया और वही से बफे नें शेयर बाजार में निवेश करने के गुण सिखे।

वारेन बफे अपनी जीवन शैली बहुत ही सरल तरीके से यापन करते थे | (Simple Living High Thinking) आज वॉरेन बफे के पास इतनी सम्पति होने के बावजूद उनकी जीवन शैली उतनी ही सरल है | बफे आज भी उसी घर में रहते है जो उन्होंने 5 दशक पहले खरीदा था वे अपने कार्य स्वयं करते है और न ही कोई सुरक्षा गार्ड का प्रयोग करते है, और न ही उनके पास कोई ड्राइवर है वह कार स्वयं चलाते है साथ ही वह कभी निजी विमान से यात्रा नहीं करते और वह अपने सभी CEO को साल में केवल एक बार पात्र लिखते हैं |

वारेन बफे की सबसे बड़ी बात तो यह है की उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का लगभग 85% हिस्सा बिल गेट्स (Bill Gates) की बिल एंड मेलिंडा गेट्स फॉउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) को दान में देकर इतिहास रच दिया और दुनिया (World) के सबसे ज्यादा दान करने वाले व्यक्ति बन गए |

वॉरेन बफेट का संछिप्त जीवन परिचय (Warren Buffett Short Biography in Hindi)

नाम

Warren Edward Buffett | वॉरेन एडवर्ड बफे

उप नाम

ऑरेकल ऑफ ओमाहा

जन्म तिथि

30 August 1930.

जन्म स्थान

नेब्रास्‍का, ओमाहा, स. रा. अमेरिका (Omaha, Nebraska, U.S.)

पिता

हावर्ड बफेट

माता

लीला स्‍टॉल

पत्‍नी

सुसान थॉम्‍पसन, एस्ट्रिड मेंक्‍स

बच्‍चे

एलिस हावर्ड तथा पीटर

पेशा

निवेशक

निवेशक

बर्कशायर हैथवे

राष्ट्रीयता

American

कार्यक्षेत्र

Business magnate, investor, and philanthropist

उपलब्धियां

Amongst world’s richest men, Chairman & CEO of Berkshire Hathaway; Regarded as one of the most successful investors in the world. called the “Wizard of Omaha”, “Oracle of Omaha” or the “Sage of Omaha”. दुनिया के सबसे सफल निवेषकों में से एक. President Barack Obama awards the 2010 Medal of Freedom to Warren Buffet in Washington.

बिजनेस की शुरुआत –

वारेन का जीवन सामान्य होता अगर उनकी मुलाकात बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) से न हुई होती बेंजामिन वह व्यक्ति थे जिन्होंने वारेन बफे के जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा | बेंजामिन भी एक शेयर बाजार निवेशक और परामर्श दाता थे | बेंजामिन से बहुत कुछ सीखने के बाद वारेन शेयर बाजार की इस दुनिया में नाम कमाने निकल पड़े |

इससे पहले कुछ शेयर्स खरीद में उन्हें जाँच का भी सामना करना पड़ा था लेकिन वारेन (Warren) इससे भी बेदाग बहार आये थे इसके बाद तो वारेन ने सफलता शब्द को भी छोटा बना दिया |

बफे द्वारा वर्क शायर के शेयर धारको धारको के लिए बनाई र्वार्षिक रिपोर्ट और पत्र को वित्तीय मिडिया द्वारा अक्सर कवरेज दी है | बफे के लेखन में बाइबिल से लेकर वेस्ट तक के साहित्यिक उद्धरण और साथ ही मिडवेस्टर्न की सलाह और कई चुटकुले भी मिल जायेंगे कुछ वेबसाइट बफे के गुणों की सराहना करती है जब की अन्य उनके कारोबार (Business) के तरीके की नींदा करती है और उनके निवेश (Investment) की सलाह और फैसलों को ख़ारिज कर देती है |

“वारेन का नाम 2008 में अनुमानत 62 अरब U.S डॉलर की कुल संपत्ति (Net Worth) के कारण फोर्ब्स के अमीरों की सूची में (1st) पहले स्थान पर आया था यानि की फोर्ब्स (Forbes) ने उन्हें दुनिया (World) का सबसे अमीर आदमी (Richest Person in The World) आंका“

वारेन बफे का निजी जीवन

वारेन बफे का निजी जीवन भी उतना ही रोमांचक है जितना उनका प्रोफेशनल जीवन अपनी पत्नी सुसान बफे (Susan Buffett) से उनका सम्बन्ध खट्टा मीठा कहा जा सकता है इन्होने तीन संतान को जन्म दिया परन्तु कुछ साल बाद 1977 में दोनों अलग- अलग हो गए हालांकि उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया | वारेन ने 2006 में सुसान की मृत्यु के दो साल बाद अपनी मित्र एस्ट्रिड मेक्स (Astrid Menks) के साथ शादी कर ली, इन दोनों की दोस्ती वारेन की पत्नी सुसान ने ही करवाई थी | 2006 में बफे कप के लिए उन्होंने ब्रिज के एक मैच का प्रयोजन किया था | इस आयोजन में जिसको की गोल्ड के रायडर कप पर आयोजित किया गया था | 2006 में ही खबर आई थी की बफे सेल फोन (Cell Phone) नहीं रखते है, उनकी मेज पर कोई कंप्यूटर (Computer) नहीं है और वह अपनी कार कैडिलैक डीटीएस स्वयं चलाते है |

वारेन बफे (Warren Buffett) ने दुनिया को यह सिखाया की यह महत्वपूर्ण नहीं होता है की आपने कितना ज्यादा पैसा कमाया, महत्वपूर्ण यह है की अपने इसे निवेशित कैसे किया,

वारेन बफे ने अपना पैसा दान देते हुए कहा था की यह मेरी जिंदगी का समझदारी भरा निवेश है जो मैंने लाखो जिन्दगी बदलने के लिए किया है”

Note—» दोस्तों आपको ये वॉरेन बफे का जीवन परिचय, Warren Buffett Biography कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ताकि वो भी अपनी जिंदगी में सही फैसला ले सके और हम आपको बता दे की हम ऎसी ही प्रेरणादायक कामयाब लोगो की कहानिया आप तक पहुंचाते रहेंगे|

A Request: अगर आप भी अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं!! Thanks!!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad