आयुष्मान योजना का शुभारम्भ,योजना में 5 लाख रुपये का निःशुल्क इलाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 23 September 2018

आयुष्मान योजना का शुभारम्भ,योजना में 5 लाख रुपये का निःशुल्क इलाज

बरेली। ब्रहद कल्याणकारी योजना आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत सरकार द्वारा झारखण्ड की राजधानी रांची में जनसभा में योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसका सीधा प्रसारण डिजीटल स्क्रीन पर जिला महिला चिकित्सालय 100 शैय्या प्रसूति ग्रह में दिखाया गया।

आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम में विधायक डा0 श्याम बिहारी लाल, विधायक डा0 डी0सी0 वर्मा, विधायक केसर सिंह, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी विनीत कुमार शुक्ला उपस्थित थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार जी ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ किया गया। जो आज से पूरे देश में लागू हो गयी है। इस योजना के अन्तर्गत पूरे देश में 10.74 करोड़ देश के लाभार्थियो के 50 करोड़ परिवारो को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत ऐसे गरीब परिवार जो स्वास्थ्य के इलाज के लिए परेशानियां उठाते थे और इलाज कराने में असमर्थ रह जाते थे। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवारो को केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर पात्र लाभार्थियो को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। जिससे गरीब परिवारो को सही व समय पर इलाज हो सकेगा।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सरकार के द्वारा प्रति वर्ष प्रति परिवार को 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध हो सकेगा। परिवार के सदस्यो की संख्या एवं आयु का बन्धन नहीं है। बलिकाओं, महिलाओं, व वरिष्ठ नागरिको को प्राथमिकता दी जायेगी। किसी भी सूचीबद्ध चिकित्सालय निजि एवं सरकारी अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना की अधिक जानकारी हेतु हेल्प लाइन नम्बर 19555 एवं वेबसाइट www.mera.pmjay.gov.in पर की जा सकती है। इस अवसर पर 11गोल्डन कार्ड पात्र लाभार्थियों को दिये गये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad