बिलग्राम-श्रीगणेश महोत्सव शोभायात्रा में मनमोहक झांकियों का जगह जगह हुआ स्वागत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 23 September 2018

बिलग्राम-श्रीगणेश महोत्सव शोभायात्रा में मनमोहक झांकियों का जगह जगह हुआ स्वागत

बिलग्राम।हरदोई23सितम्बर।बीते दिन नगर में दो स्थानों पर आयोजित श्रीगणेश महोत्सव के मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति दिखाई दी।सर्वप्रथम श्रीगणेश महासमिति द्वारा सुबह मोहल्ला मलकण्ठ स्थित श्री दुर्गा मंदिर से वैदिक धर्म के अनुसार पूजा अर्चना के साथ श्रीगणेश जी की मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें आयोजकों द्वारा श्रीकृष्ण राधा, श्रीशंकर पार्वती, मां काली व साईं बाबा आदि कई दरबार दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलीयों पर डीजे की भक्ति धुनों पर नगर भ्रमण करते हुए निकले।वहीं स्थानीय सुभाष पार्क में गजानन सेवा समिति आयोजित द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव की विसर्जन शोभायात्रा दोपहर 11 बजे के साथ निकली।जिसमें श्री शंकर पार्वती,श्रीराम दरबार,मां भारती राधा कृष्ण,श्री गणेश, श्री हनुमानजी समेत कई मनमोहक झांकियां व फूलों की वर्ष करती हुई तोप आकर्षक का केंद्र बनी।इसके अतिरिक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पर अन्य झांकियों भी भक्तों की भारी भीड़ के साथ नगर के पीपलचौराहा,बजरिया, ऊपरकोट,कासूपेट से होते हुए चौराहा बस स्टैंड से वापस सदर बाजार रोड से गाजे बाजे के साथ राजघाट गंगा तट के लिए प्रस्थान हुई।इस अवसर श्रद्धालुओं द्वारा कई जगहों पर स्वागत किया गया।विसर्जन शोभायात्रा में मुख्य रूप से कौशलेंद्र सिंह गुड्डा, रामकृष्ण गुप्ता उर्फ टिल्लू,ज्ञानू मिश्रा,नन्हे मिश्रा, हरिनाम कुशवाहा,परमाई लाल यादव, अमित विश्वास, मनोज ओमर,विनोद शर्मा,सुधीर अवस्थी सहित कई लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad