आधा दर्जन गौवंशियों की मौत से लोगों में आक्रोश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 September 2018

आधा दर्जन गौवंशियों की मौत से लोगों में आक्रोश

तिलहर/शाहजहांपुर। नगर से सटे शेरगढ़ में चीकू वाले बाग से लगभग 100 मीटर की दूरी पर प्लाटों में सोमवार शाम 3 गौवंश की मौत हो गई थी। जिसकी सूचना पर गौरक्षकों ने पहुंचकर उनका अंतिम संस्कार करा दिया। गौरतलब है कि मृत तीनों गौवंशियो के मुख से झाग निकल रहे थे। जिसके बाद गौ रक्षकों ने इनको जहर देकर मारने का अंदेशा जता घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी थी। मामले को लोग सही से समझ भी नहीं पाए थे कि सोमवार सुबह उसी स्थान पर तीन और गौवंशीय के मृत होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। जहाँ मृत गौवंशियों की हालत देखकर उन्होंने एक बार फिर जहर देकर गौवंशियों की हत्या करने का अंदेशा जताया है। तीनों गौवंशियो के मुख से झाग निकल रहे थे और उनकी जबान बाहर लटक गई थी। पास में ही एक व गाय के सींग और पैर में किसी धारदार चीज से वार के निशान भी दिखाई दे रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से लोगों संग मौके पर नजर डाली तो उन्हें एक आटे की लोई भी दिखायी दी। जिसमें कोई संदिग्ध पदार्थ मिला होने का अंदेशा होने पर पशु चिकित्सक ने गायों का पीएम व आंटे की लोई को जांच को भेजकर रिपोर्ट आने पर कार्यवाही करने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad