भोपाल । मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। कांग्रेस ने प्रचार के लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मैदान में उतार दिया है। इसी के चलते राहुल गांधी आज भोपाल के दौरे पर हैं। यहां राहुल एक बड़ा रोड शो करेंगे। राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस राहुल के दौरे को प्रभावी बनाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है।
टिकट दावेदारों को भीड़ जुटाने का मिला टारगेट
राहुल गांधी के रोड शो को सफल बनाने के लिए टिकट दावेदारों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी आलाकमान की ओर से दी गई है। जाहिर है कि इस साल अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में टिकट की चाहत रखने वाले दावेदार भी अपनी ताकत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। पार्टी आलाकमान भी यह बखूबी जानते है, यहीं कारण हैं कि उन्हें रोड शो में भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।
ये रहेगा रोड शो का रूट
राहुल गांधी का रोड शो भोपाल के लालघाटी से शुरू होगा। इसके बाद उनका काफिला वीआइपी गेस्ट हाउस, कलेक्टोरेट के सामने, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलिटेकनिक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकिज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए दशहरा भेल मैदान जाएगा। जहां पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है, यहां राहुल कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। जानकारी के मुताबिक, राहुल के संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के करीब 1,5000 कार्यकर्ता भाग लेने की उम्मीद है। जिनमें ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता, पार्षद एवं पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
राज्य में 15 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीते 15 साल से कांग्रेस सत्ता से दूर है। ऐसे में कांग्रेस राहुल गांधी के रोड शो को मेगा रोड शो बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खुद तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं।

No comments:
Post a Comment