मांगना छोड़, वसूली कर रहे किन्नरों ने यात्री की पिटाई कर निकाला खून | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 September 2018

मांगना छोड़, वसूली कर रहे किन्नरों ने यात्री की पिटाई कर निकाला खून


लखनऊ। ट्रेनों में किन्नरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जीआरपी व आरपीएफ चेकिंग के बाद भी इनकी वसूली नहीं थम रही है। सोमवार को ट्रेन 14206 दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस में मल्हौर के पास किन्नरों ने जरनल क्लास में वसूली को लेकर एक यात्री की पिटाई कर दी। इससे उसकी नाक फट गई। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल अधिकारियों से की है।
रेलवे बोर्ड के स त निर्देश के बाद भी किन्नरों पर आरपीएफ व जीआरपी लगाम नहीं कस पा रही है। चारबाग से निकलने के बाद ट्रेन जब आउटर पर धीरी होती है तो उसमें किन्नर चढ़कर यात्रियों से वसूली शुरू कर देते हैं। पैसे न देने वाले यात्रियों के साथ अभद्रता की जाती है। आरपीएफ ने लगातार अभियान चलाए लेकिन एक किन्नर के अलावा दूसरे पर कार्रवाई नहीं हो पाई। फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस के जरनल क्लास में सफर कर रहे विवेक मिहिर के अनुसार लखनऊ से ट्रेन छूटने के बाद मल्हौर से किन्नरों का एक गैंग कोच में घुस आया। पैसा वसूली को लेकर उनका यात्रियों से विवाद हो गया। इस पर किन्नरों ने एक यात्री की बुरी तरह से पिटाई कर दी। यात्रियों के अनुसार पिटाई से यात्री की नाक से खून आने लगा।
यात्रियों के विरोध पर भागे
किन्नरों की वसूली व यात्री की पिटाई से नाराज होकर कोच में मौजूद दूसरे यात्रियों ने जब विरोध शुरू किया तो किन्नर जग्गौर में उतर कर फरार हो गए। यात्रियों का कहना है कि लखनऊ,फैजाबाद तथा बाराबंकी को गाडियों में यात्रियों में अक्सर किन्नर घुस आते हैं। पूरे कोच में यात्रियों से अवैध वसूली करते हैं। वहीं, सीनियर डीएससी सहरिश सिद्दीकी ने किन्नरों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad