आयुष्मान जन आरोग्य योजना विष्व की सबसे बडी योजना: कृष्णाराज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 23 September 2018

आयुष्मान जन आरोग्य योजना विष्व की सबसे बडी योजना: कृष्णाराज

पांच पात्र लाभार्थियों को केन्द्रीय मंत्री ने किया गोल्डन कार्ड(ई-कार्ड) का वितरण
शाहजहाँपुर/23 सितम्बर। देष के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ झारखंड की रांची के प्रभात तारा मैदान में किया गया। जिसका सजीव प्रसारण गन्ना शोध संस्थान के सभागार में केन्द्रीय राज्यमन्त्री श्रीमती कृष्णाराज एवं जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमन्त्री श्रीमती कृष्णाराज ने इस योजना के पात्र पांच लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड (ई-कार्ड) का वितरण अपने हाथो से किया और उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना विष्व की सबसे बडी योजना है। उन्होने कहा कि इस योजना से गरीब पात्रों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपयें तक का इलाज पूर्णतया निःषुल्क किया जायेगा। इस योजना का लाभ सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयों में मिलेगा। श्रीमती कृष्णाराज ने कहा कि चिकित्सालयों में मरीजों की सहायता के लिए इस योजना में आरोग्य मित्र भी तैनात किये जायेगे। सेकेण्डरी कैंसर जैसी गम्भीर स्तर की 1350 बीमारियां इस योजना में सम्मिलित है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या, आयु सीमा एवं लिंग की बाध्यता नही है। इस योजना में पूर्व से चली आ रही बीमारियों का भी इलाज शामिल है, इलाज के दौरान दवा, जांच जैसे एक्से-रे इत्यादि पूर्णतया निःषुल्क है। मन्त्री ने कहा कि देष के अन्य राज्यों के सूचीबद्ध अस्पतालों में भी चिकित्सा सुबिधा मिलेगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के 173869 परिवार एवं शहरी क्षेत्र के 47175 परिवार कुल 221044 परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना में आच्छादित है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पुरुष चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय सरकारी क्षेत्र में तथा कमला अस्पताल एवं रुहेलखंड अस्पताल प्राइवेट क्षेत्र में योजना के अन्तर्गत अनुबन्धित है। इसके अलावा कुन्ती आई केयर, शीला अस्पताल एंड ट्रामा सेन्टर, जगमोहन आईएंड ईएनटी, एचसी मैमोरियल अस्पताल ने अनुबन्ध के लिए आवेदन कर रखा है। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना में आर्थिक रुप से कमजोर एवं पिछडे वर्गों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत रु0 30 हजार तक प्रति परिवार प्रति वर्ष निःषुल्क चिकित्सा बीमा की सुबिधा उपलब्ध थी, जिसमें गम्भीर बीमारियों का इलाज संभव नही था। उन्होने कहा कि प्रस्तावित योजना आयुष्मान भारत नेषनल हेल्थ प्रोटेक्षन मिषन में सेकेण्डरी, टर्षियरी तथा गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतु प्रति परिवार प्रति वर्ष रु0 5 लाख तक निःषुल्क चिकित्सीय सुबिधा उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि जनपद में लाभार्थी परिवारों की कुल संख्या लगभग 221044 है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के लिए टोलफ्री हेल्प लाइन नम्बर 1800-1800-4444/14555 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी आर पी रावत, उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र, अन्य अधिकारीगण एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीेपीएस राठौर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad