Published at :17th September, 2018, 8:11 PM
शाहजहांपुर। थाना मिर्जापुर व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाइक चेकिंग के दौरान नौसारा मोड़ पर ग्राम उदयपुर भूडा की ओर से आरही दो बाइकों पर सवार चार लोगों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगे। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को 315 बोर के तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पुलिस की कड़ी पूछताछ पर आरोपितों के पास से चोरी की आठ मोटर साइकिल बरामद हुईं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपित जनपद फरूखाबाद क्षेत्र के थाना कम्पिल के गांव गौरखेड़ा निवासी सत्यवीर सिंह पुत्र अमरसिंह, थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी शरदवीर यादव पुत्र नेक्से यादव तथा इसी क्षेत्र के गजेन्द्र यादव पुत्र रजिस्टर यादव पर मुअसं. 283/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम एवं मुअसं. 284/18 धारा 420, 483, 411, 413 भादवि पंजिकृत कर जेल भेज दिया है और फरार आरोपी जनपद हरदोई के थाना लोनार क्षेत्र के विनैका निवासी अनिल यादव पुत्र लालाराम की तलाश में जुट गई है। अन्र्तजनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार के साथ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक वकार अहमद, कां. अविनाश, विनोद, रामअवतार तथा स्वाट टीम के प्रभारी क्रांतिवीर सिंह, भानु प्रताप, अब्दुल कादिर, जयप्रकाश आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment