पेशाब न उतरना व पेशाब रुक रुक कर आना की समस्या अधिकतर लोगों में देखी जा सकती है, इसके वजह से खुलकर बाथरूम नहीं आती, पेशाब बंद हो जाना या बून्द-बून्द पेशाब आने लगता है. अगर इस समस्या से जल्द छुटकारा नहीं पाया जाये तो urine infection होने के खतरे और बढ़ जाते है. इसके लिए हम पेशाब में रुकावट का इलाज करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय बताएंगे जिनके जरिये आप बड़ी आसानी से इस समस्या से घर पर ही छुटकारा पा सकते है. हम जो घरेलु नुस्खे बताने वाले है वह किसी भी यूरिन की दवा से बेहतर है
The post 15 मिनट में रुका हुआ पेशाब खुलकर आने के उपाय : रुक रुक कर आना appeared first on HindiGhareluUpay.
No comments:
Post a Comment