पेटीएम कंपनी के एमडी से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 October 2018

पेटीएम कंपनी के एमडी से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी

नोएडा। पेटीएम कंपनी के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। मामले में कंपनी की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपित पेटीएम कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट सोनिया धवन, उसके पति रूपक जैन व कंपनी कर्मचारी देवेंद्र कुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सोनिया धवन विजय शेखर की निजी सचिव भी थी। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट व एमडी के भाई अजय शेखर शर्मा की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 20 की पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज क़ी है। अजय शेखर ने बताया कि प्रतीक लोरियल सोसायटी में रहने वाली सोनिया धवन कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट थी। वह कंपनी में पिछले 10 वर्षो से जुड़ी हुई थी। आरोप है कि सोनिया ने साजिश के तहत उनके भाई के मोबाइल और कंप्यूटर से गोपनीय और निजी डाटा चोरी कर लिया और इसी के एवज में रंगदारी मांगी जा रही थी। इस साजिश में सोनिया का पति रूपक जैन और कंपनी कर्मी देवेंद्र कुमार भी शामिल था।

एसएसपी गौतमबुद्घनगर डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि ”पेटीएम कंपनी के मालिक से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत सोमवार को मिली थी। तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई गई और उसके बाद कंपनी की निजी सचिव सोनिया, उसके पति रूपक जैन और कंपनी के एडमिन देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की रिमांड की अर्जी अदालत में डाली जाएगी। जिससे उनको पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लिया जा सके।”

पेटीएम मालिक अजय शेखर शर्मा ने नोएडा सेक्टर- 20 कोतवाली में दर्ज मामले में आरोप लगाया कि सोनिया धवन 7-8 साल से उसके भाई विजय शेखर के ऑफिस में निजी सचिव के तौर काम कर रही थी। उसके पास कंपनी से जुड़े और दोनों भाइयों के निजी दस्तावेज व अन्य गोपनीय जानकारियां थीं। सोनिया ने कुछ दिन पहले कंपनी के लेपटॉप और उनके भाई के मोबाइल से कुछ डाटा भी चुरा लिया था। इसके बाद कंपनी में एडमिन देवेंद्र कुमार की मदद से कोलकाता पहुंचाया। कोलकाता में देवेंद्र ने अपने दोस्त रोहित चोमल को 20 फीसदी कमीशन का लालच देकर रंगदारी की रकम अपने खाते में मंगाने को कहा।

इसके बाद देवेंद्र ने 20 सितंबर को थाइलैंड के नंबर से विजय शेखर को व्हाटसएप कॉल कर रंगदारी मांगी। उसने 10 करोड़ आईसीआईसीआई बैंक एक के खाते में डालने को कहा। शेखर भाइयों ने कोलकाता से मिले अकाउंट के लिंक का आईपी एड्रेस निकलवाया तो रोहित चोमल की पहचान उजागर हो गई। उसके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी तो उसने सोनिया, उसके पति रूपक जैन और देवेंद्र की पोल खोल दी। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चोमल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम कोलकाता गई है।

पहले दी जा चुकी थी दो लाख रुपये की रंगदारी
इस पूरे मामले पर पेटीएम कंपनी के मालिक अजय शेखर शर्मा ने बताया कि ”कंपनी में सोनिया धवन निजी सचिव ने एडमिन देवेंद्र कुमार व अपने पति रूपक जैन के साथ मिलकर उनकी व उनके भाई के मोबाइल व लेपटॉप का सीक्रेट डाटा चोरी कर लिया। जबकि कंपनी की ओर से पूरा विश्वास करके उन्हीं के पास सभी सीक्रेट डाटा के पासवर्ड थे। उनके द्वारा अगर डाटा लीक कर दिया जाता तो कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता था। इसलिए 15 अक्तूबर को दो लाख रुपये रंगदारी के रूप में दिए जा चुके थे। जबकि 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी और 10 करोड़ रुपये उसी समय जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा था।”

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad