उन्नाव। गंगाघाट पुलिस ने एक ट्रक में लगभग 20 लाख कीमत की लदी अवैध शराब को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल किया।प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के व्दारा गंगाघाट पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक में लगभग 20लाख रू कीमत की अवैध शराब कानपुर से लखनऊ होत हुए बिहार प्रान्त भेजी जा रही है।
क्षेत्राधिकारी नगर उमेश चन्द्र त्यागी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट हर प्रसाद अहिरवार अपने साथी उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह भदौरिया,उप निरीक्षक सुबोध यादव,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, का0साहब सिंह,का0 धीरज,का0 कौसिक राजपूत,का0 ज्ञान सिंह के साथ मिलकर हाइवे मार्ग पर एवन ढाबा के पास ट्रक के आने का इन्तजार किया। मुखबिर की सूचना सही निकली और अवैध शराब से लदा ट्रक एवन ढाबा के सामने आकर रूक गया।
प्रभारी निरीक्षक ने अपनी पुलिस टीम के साथ ट्रक की तलासी लो उसमें लगभग 20 लाख कीमत की अवैध शराब बरामद हुइ।पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक के साथ बब्लू मिश्रा उर्फ जितेन्द्र मिश्रा पुत्र चन्द्र कान्त मिश्रा निवासी,कुरसठ थाना माधौगंज जनपद हरदोई,हरीश जाट निवासी खरखौदा सोनीपत हरियाण को गिरिफ्तार कर लिया।एसपी हरीश कुमार ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धि मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए अभिुयक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment