व्यवस्था का दर्द : 3700 पीएचडी धारक भी बनना चाहते है चपरासी/संदेशवाहक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 October 2018

व्यवस्था का दर्द : 3700 पीएचडी धारक भी बनना चाहते है चपरासी/संदेशवाहक

लखनऊ। बीते दिनों प्रदेश पुलिस ने चपरासी/संदेशवाहक के 62 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। इस पद के लिए योग्यता 5वीं पास है लेकिन 50 हजार ग्रेजुएट, 28 हजार पोस्ट ग्रेजुएट और 3700 पीएचडी धारकों ने इस पद के लिए अप्लाई किया है।

इन 62 पदों के लिए कुल 93000 आवेदन आए हैं जिनमें से केवल 7400 ही ऐसे ही जिन्होंने 5वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की है। जिन ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लोगों ने इन पदों पर अप्लाई किया है उनमें इंजीनियरिंग और एमबीए किए आवेदक भी शामिल हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक ये नौकरी डाकिए की तरह ही है जिसमें एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस तक फाइलें आदि पहुंचाने का काम है। ये 62 पद करीब 12 साल से खाली पड़े थे। माना जा रहा है कि 20 हजार रुपये वेतन के कारण युवा इस नौकरी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

दरअसल ये पद पूर्णकालिक सरकारी नौकरी का है, शायद ये भी इतने आवदनों का एक कारण हो सकता है। वैसे इस बार से टेस्ट का पैटर्न बदला जा रहा है। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस में 11 नौकरियों के लिए दो लाख युवाओं ने आवेदन किया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad