सेना ने जमीन में दबे 555 सक्रिय बमों एवं विस्फोटकों को निष्क्रिय किया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 October 2018

सेना ने जमीन में दबे 555 सक्रिय बमों एवं विस्फोटकों को निष्क्रिय किया

लखनऊ। मध्य कमान की काउन्टर एक्सप्लोज़िव डिवाइस यूनिट के बम निरोधक दस्ते द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग के तहत जिला उधम सिंह नगर के जसपुर गांव में 14 वर्षों से जमीन में गड़े 555 सक्रिय बमों एवं विस्फोटकों का सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने में सफलता हासिल की।

इस जोखिमभरे व चुनौतीपूर्ण कार्य को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए विग्त 12 अक्टूबर 2018 से बमों एवं विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का कार्य शुरू किया गया जो 21 अक्टूबर 2018 सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। इस बम निरोधक दस्ते ने उधम सिंह नगर में फीका नदी के किनारे तथा हाजिरो गाॅव निकट 10 दिनों इन बमों एवं विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का कार्य किया। बम निरोधक दस्ते में एक सैन्य अधिकारी सहित एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और 12 जवान शामिल थे।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में इराक से 16 कन्टेनर लाये गये थे जिसमें सेएक या दो कन्टेनरों में अतिविस्फोटक एवं खतरानाक सामग्री मौजूद थी। इन कबाड़ों में 555 सक्रिय एवं अविस्फोटित बम एवं विस्फोटक सामग्री शामिल था जो खाड़ी युद्ध के कार्यकाल के थे। इन विस्फोटकों को एसडी स्टील फैक्टरी काशीपुर द्वारा दिल्ली स्थित तुगलकाबाद के कबाड़ डीलर से लाया गया था। दिसम्बर 2004 में एसडी स्टील फैक्टरी में विस्फोट के दौरान फैक्टरी के मजदूरो की मृत्यु हो गई थी और मजूदर घायल हो गये थे। फलस्वरूप, इसके बाद इन अविस्फोटित व निष्क्रिय बमों एवं विस्फोटकों को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया था।

नागरिक प्रशासन द्वारा मुख्यालय मध्य कमान को इन बमों एवं विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने के लिए आग्रह किया गया था। बम निरोधक दस्ते द्वारा बमों को छोटे-छोटे हिस्सों में विस्फोट कर इसे निष्क्रिय किया गया। जिससे उस इलाके के निवासियों तथा वन्य जीवों एवं संपत्ति को कोई क्षति न हो सके। इस कार्य को बहुत ही सुरक्षित एवं योजनाबद्ध तरीके से काउन्टर एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल विनय बहल के निर्देशन में पूरा किया गया। काउन्टर एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट ऐसे जोखिमभरे खतरों से निपटने के लिए अपने बम निरोधक उपकरणों के साथ सेवा के लिए सदैव तैयार रहती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad